जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय स्तरीय जयपुर की साहित्यिक संस्था कलमकार मंच की ओर से ग्यारह साहित्यकारों की बारह पुस्तकों का विमोचन किया गया। जिसमें आमेर क्षेत्र के लखेर गाँव के कवि प्रकाश प्रियम की भी एक क़िताब "अतीत का सफ़रनामा" का विमोचन हुआ। इस क़िताब में लेखक ने अपने निजी जीवन की घटनाओं को रोमांचक शैली में लिखा है। प्रकाश प्रियम की संस्मरणों की यह क़िताब पाठकों के लिए हर संस्मरण में कोई न कोई संदेश छोड़ती नज़र आती है।