घनश्याम मेठी अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बने प्रदेश उपाध्यक्ष

www.daylife.page

दौसा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर दौसा निवासी घनश्याम मेठी को नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष एन.के. गुप्ता ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल की सहमति पर की है। 

नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम मेठी को यह दायित्व उनके समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य व संगठन हित में रुचि व कार्यशील होने पर सौंपा गया है। सामाजिक समरसता के साथ ही सशक्त समाज की दिशा में संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप उनको कार्य करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ समाजसेवी मेठी लेखक व साहित्यकार होने के साथ ही वैश्य महासम्मेलन की अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। समाज के लोगों ने घनश्याम मेठी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाई भी दी।