सखी क्लब द्वारा देशभक्ति नृत्य झाँकी की ऑनलाइन प्रतियोगिता

www.daylife.page

भीलवाडा। सखी क्लब भीलवाड़ा द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति नृत्य झाँकी की ऑनलाइन प्रतियोगिता रखी गई इसमें भीलवाड़ा जिले के सर्वधर्म वह सर्व समाज 21 वर्ष से ऊपर की ही सभी महिलाओं ने भाग लिया। अध्यक्षा निशा काकाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर सहित जिले के सभी प्रतिभाओं ने बढ़-चढ़कर इसमे अपने देश के प्रति प्यार, सम्मान और जज्बा दिखाया। 

निर्णायकगण संध्या अगीवाल व मधु कोगटा द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे प्रथम गोरी जागेटिया एंड ग्रुप, द्वितीय द्रौपदी मानसिंहक एंड ग्रुप, तृतीय स्नेहलता अजमेरा रही। साथ ही इसमें 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर महक सेनवाल, शिखा अग्रवाल, उमा सोनी, रंजना बिरला, सुशीला बियानी सहित कई सदस्यांऐं उपस्थित थी।