सभी राज्यों के चुनावों को और मनोरंजक बना रहे मीमर्स और कॉमेडियंस
www.daylife.page

नई दिल्ली। यूपी चुनाव में एक तरफ राजनीतिक दल अगले चरणों के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं वही दूसरी तरफ कू ऍप पर मीमर्स चुनावी माहौल में टेंशन को कम करने और आम यूजर्स का मनोरंजन करने की शानदार कोशिश कर रहे हैं. कॉमेडियंस और मीमर्स राजनीतिक दलों और नेताओं के बयानों को मीम्स और कॉमेटी के रूप में पेश कर रहे हैं। आपको बता दें कि चुनावी संग्राम में एक दूसरे पर बयानबाजी करने में कोई भी दल पीछे नहीं है। ऐसे में मीमर्स और कॉमेडियंस भी कू ऐप पर इन बयानों को मनोरंजक अंदाज में पेश कर रहे हैं ताकि सियासी घमासान के बीच यूजर्स के बीच माहौल हल्का बना रहे।

युवाओं के बीच मीम काफी लोकप्रिय

मालूम हो कि युवाओं के बीच आजकल मीम की लोकप्रियता काफी ज्यादा रहती है। सोशल मीडिया पर मीम बनाने वाले यूजर्स के बीच काफी चर्चित रहते हैं। इस बार मीमर्स ने मीम बनाने के लिए कू ऐप को चुना है। यूपी चुनाव में जहां सियासी बयानबाजी सबसे ज्यादा है वहीं Koo पर यूजर्स की संख्या भी सबसे ज्यादा है। 10 फरवरी को पहले चरण के चुनाव शुरू होने के साथ ही आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के  लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं और मीमर्स भी अपने माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान चलने वाले बयानों को मीमर्स Koo पर ही सबसे ज्यादा मजेदार अंदाज में पेश कर रहे हैं। 

सियासी बयानों को पेश करने का मजे़दार है अंदाज़

चुनावों का देसी एक्शन कू ऍप पर

इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऍप पर चुनावों का जबरदस्त देसी एक्शन देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनाव से जुड़े अपने सभी अपडेट्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले कू ऍप पर पहले डाल रही है। इसके साथ ही बसपा के महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्र, RLD, AIMIM, SBSP, पीस पार्टी, PSP(L) और साथ ही सपा एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कू ऍप पर बेहद सक्रिय हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय समेत, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान, शिरोमणी अकाली दल से सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल भी कू पर बेहद सक्रिय हैं और इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से चुनाव प्रचार में भी लगे हैं। अगर गोवा की बात करें तो गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, दोनों उपमुख्यमंत्री, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई समेत कई दिग्गज नेता कू ऍप पर मौजूद हैं. मीमर्स और कॉमेडियंस की संख्या भी कू पर काफी ज्यादा है और वे भी इस चुनावी माहौल में किसी से पीछे नहीं रहना चाहते। 

आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अब वोटिंग की  शुरुआत हो गई है। उत्तर प्रदेश में दो चरण के लिए मतदान हो चुका हैं। 7 चरण के मतदान के बाद 10 मार्च को उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों के नतीजे आएंगे।