छात्राओं को सैनेट्री नेपकीन वितरित किए

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page

भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल मीरा की और से गरिमा प्रोजेक्ट के तहत सिन्धुनगर स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में सेफ एक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से 300 छात्राओं को सेनेट्री नेपकीन का वितरण किया गया। 

इस दौरान पूर्व सभापति मंजू पोखरना, संस्था प्रधान आशा लढ़ा,चेयरपर्सन चंद्रा रांका डॉक्टर विनिता मारू, जोन कोषाध्यक्ष मंजू खटवड़, शीला जैन, विमला रांका, शकुंतला बोहरा एवं नीरा मेहता सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित था।