अपराजिता मंच महिलाओं को एक माला में पिरोता है : रेणु वशिष्ठ

www.daylife.page

जयपुर।  कला मंज़र संस्था और शिल्पायन प्रशिक्षण संस्थान के सयुंक्त तत्वावधान में ऑनलाइन मंच पर अपराजिता टॉक शॉ की पांचवी कड़ी आयोजित की गई।  इस बार शिक्षाविद व मोटिवेशनल वक्ता रेणु वशिष्ठ को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया साथ ही अपराजिता सम्मान से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी जीवन यात्रा पर बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि आज व्यक्ति का स्वयं के प्रति जिम्मेदार होना ज्यादा जरूरी है। 

लक्ष्मी अशोक ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मार्च में अपराजिता टॉक शॉ को ऑफलाइन किया जाएगा। मीनाक्षी माथुर ने शॉ का संचलान करते हुए बताया कि मार्च में टॉक शॉ में महिला दिवस के संदर्भ में कुछ विशेष कार्यक्रम भी रखा जाएगा। इस बार टॉक शॉ में मैसूर,दिल्ली,फालोदी, अजमेर से भी महिलाओं ने शिरकत की।