जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्र के गांव घासीपुरा निवासी संजय सिंधु उर्फ संजूम राजस्थानी पुत्र स्व छुट्टन खान को आकाशवाणी केंद्र जयपुर द्वारा बी हाई ग्रेड अनुमोदित किया गया जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई हैं।
आकाशवाणी द्वारा इनको समय समय पर आमंत्रित किया जाएगा। संजुम राजस्थानी ने बताया कि यह सब मेरे माता-पिता, मेरे गुरु जनों का आशीर्वाद है जो मुझे आज बी हाई ग्रेड मिला है संगीत की शिक्षा मैंने मेरे दादा लादू, उमराव से संगीत की शिक्षा ली है मेरे पिताजी छुट्टन खान प्रवीण मिर्जा फरमान भाई लल्लू राजस्थानी संगीत की शिक्षा प्राप्त की। इस अवसर पर कर्मचारी नेता नरेंद्र कुमार वर्मा, विजय कुमार डिंपल, देवेश कुमार जाला, दिनेश कुमार जाँगिड़ आदि ने संजुम राजस्थानी को बधाइयां दी हैं।