www.daylife.page
मनोहरपुर जयपुर)। कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में भामाशाहो का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पार्षद श्रीमती सरोज गुर्जर, अध्यक्षता सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापत ने की तथा समारोह के विशिष्ट अतिथि रामचंद्र बुनकर व पंचायत समिति सदस्य ललिता अशोक व्यास रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि भामाशाहो के सम्मान से हौसला बढ़ता है जिससे अन्य लोगों में भी सहयोग की जागरूकता बढ़ती है। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतिया दी। विद्यालय प्रधानाध्यापक गुलाब चंद बुनकर ने भामाशाहो व अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
विद्यालय के अध्यापक रामलाल यादव व अध्यापिका शांति देवी ने बताया कि भामाशाह मामराज जांगिड़, जगदीश प्रसाद, राकेश मिश्रा, श्याम सुंदर बाडीगर, महेंद्र कुमार बेनीवाल, फिरोज खान ने विद्यालय में सहयोग किया है।
इस मौके पर पूर्व वार्ड पंच जगदीश प्रसाद, मामराज जांगिड़, सम्पूर्णानन्द शर्मा, कैलाश बेनीवाल, महिपाल सिंह गुर्जर, अर्जुन यादव मंजू देवी, संजू देवी, लाली देवी, दीपक मालाकार मौजूद रहे।