श्वेताम्बर समाज ने किया सांसद मोइत्रा की टिप्पणी का विरोध

www.daylife.page

भीलवाड़ा। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लोकसभा में जैन समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भीलवाड़ा में श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ने कड़ा विरोध जताते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति एवं लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन भेजने वालों में संघ के संरक्षक तेजसिंह नाहर, अध्यक्ष मुकुनराज बोहरा, ट्रस्टी ज्ञानमल सुराणा, अनिल गुगलिया, मूर्तिपूजक युवक महासंघ भीलवाड़ा के अभिषेक नाहर, चन्द्रप्रकाश दुग्गड़, राजू गुगलिया, सुनील बालर, राजेश सेठिया, अनिल बोरदिया आदि शामिल थे।