जयपुर। मेडिकल सर्विस सोसायटी की ओर से जयपुर में महा रक्तदान व नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत गांधी स्कूल, पहाडग़ंज व चन्द्र शेखर की बगीची, नाहारी का नाका, जयपुर में शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक ख़ान अब्दुल वसी ने बताया कि सोसायटी विभिन्न संगठनों के साथ मिल कर अभियान चला रही है। इस मोके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुन्य का काम है। इस प्रकार के शिविर हम अन्य क्षेत्रों में भी लगायेंगे।
इस अवसर पर पार्षद वार्ड नम्बर 88 रईस कुरेशी व अब्दुल नासिर खान अध्यक्ष जमाअत ए इस्लामी हिन्द, शास्त्री नगर ने सयुंक्त रूप से मेडिकल सर्विस सोसायटी को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि आज शिविर में गाँधी स्कूल व नाहारी का नाकआ में 53 व 35 लोगों ने पंजीकरण करवाया जिसमें से 44 व 25 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही 4 महिलाओं ने भी रक्तदान करने के लिए पंजीकरण करा कर संदेश दिया कि महिलाओं को भी रक्तदान करना चाहिए।
उन्होंने क्षेत्र के युवा वर्ग को भी धन्यवाद दिया और कहा कि किसी भी काम में युवा वर्ग आगे आता है तो सफलता जरूर मिलती है। नशे की लत से परेशान 55 लोग भी शिविर में आए!! उन्हें नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया और निशुल्क दवाइयाँ भी दी गई है। शिविर संयोजक इमरान अंसारी ने बताया कि शिविर में दिलीप सिंह शेखावत थानाधिकारी, शास्त्री नगर, जमाअत ए इस्लामी हिन्द, राजस्थान के सह सचिव फिरोज़ आलम व वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया, जयपुर, अध्यक्ष, अब्दुल गफ्फार ने शिविर में पधारें सभी लोगों को मुबारकबाद पैश की।
पार्षद रईस कुरेशी ने बताया कि मोनार्क ब्लड सेन्टर की टीम ने शिविर में रक्तदाता को उपहार स्वरूप हेल्मेट बाँटे! जो कि एक अच्छी पहिल है इससे युवा वर्ग मे उत्साह और बढ़ेगा।
इमरान अंसारी बताया की शिविर में जयपुर शिया कम्युनिटी से मौलाना सैयद नाजिश अकबर काज़मी मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद हुसैन, डॉक्टर शाह नूर साबरी, डॉक्टर इब्राहीम और अनीस अल्वी, लाईक अहमद, जमाअत ए इस्लामी हिन्द, जयपुर की इकाईयों से अबरार अहमद, रियाज़उद्दीन, अब्दुल हकीम, नईम कुरेशी, नासिर अली, सबिया अंजुम, पार्षद वार्ड नम्बर 88 रईस कुरेशी की पूरी टीम, हेल्पिंग हैण्ड फाउन्डेशन, जयपुर के नईम मंसूरी ,जामा मस्जिद जयपुर के पूर्व सचिव अनवर शाह व मुस्लिम यूथ फोरम, जयपुर महासचिव जुनेद चौहान, फैज़ान हाशमी, जीआईओ से आलिया गफ्फार व अन्य युवा आदि उपस्थित थे और सभी ने सहयोग किया।
शिविर जमाअत ए इस्लामी हिन्द, जयपुर, हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन, मुस्लिम यूथ फोरम, राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाईजेशन ऑफ इंडिया, जयपुर, जयपुर शिया कम्युनिटी, एहसास फाउंडेशन, माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशनल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान, रहमानी यूथ सोसायटी, राजस्थान मुस्लिम मेडिकल वेलफेयर सोसायटी हू इज़ हुसैन, नक़वी वेलफेयर सोसायटी, ब्राइट करियर ऐजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के तत्त्वधान में आयोजित किया गया !उन्होंने आख़िर में बताया की शिविर एसएमएस हॉस्पिटल ब्लड बैंक व मोनार्क ब्लड सेन्टर से पधारे डॉक्टर व उनकी टीम की देख-रेख में संपन्न हुआ। (प्रेस नोट)