माहेश्वरी महिला मंडल का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। दक्षिणी राजस्थान माहेश्वरी महिला मंडल का प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय अधिवेशन जूम के माध्यम से सम्पन्न हुआ। अधिवेशन आजादी का अमृत महोत्सव, बसंतोत्सव एवं महिला दिवस के रूप में मनाया गया। 

अधिवेशन को प्रदेश अध्यक्षा कुंतल तोषनीवाल, राष्ट्रीय अध्यक्षा आशा माहेश्वरी, पश्चि मांचल उपाध्यक्षा ममता मोदानी, एवं राष्ट्रीय महामंत्री मंजू बांगड़ ने संबोधित किया। शिखा भदादा, अनिला अजमेरा, सीमा कोगटा, चित्तौड़ से कृष्णा समदानी, उदयपुर से मंजू गांधी, राजसमंद से गीता काबरा व प्रतापगढ़ से विनीता बाहेती सहित कई महिलाए जूम से जुडी थी।