भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा 31 जनवरी से 7 फरवरी तक सूर्यनमस्कार रूपी महायज्ञ में समाज की अंतिम पंक्ति के लोगो को समिलित करते हुए निम्नलिखित सूर्यनमस्कार लगाये। 31 जानवरी 60 बालिका 1700, 1 फरवरी 18 बालिका 540, 2 फरवरी 16 बालिका 501, 3 फरवरी 20 बालिका 800, 4 फरवरी 36 बालिका 1450, 5 फरवरी 30 बालिका 1100, 6 फरवरी 116 बालिका 4640, 7 फरवरी 150 बालिका 6650, टोटल 446 बालिका= 17381
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूर्यनमस्कार रूपी महायज्ञ मनाया जा रहा है ,जिसमे 75 करोड़ सूर्यनमस्कार का जो लक्ष्य लिया गया है उसे साकार करने में लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। युवा शक्ति को भारत के भविष्य के रूप में देखते हुए व वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए की देश में स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ पर 75 करोड़ सूर्यनमस्कार लगाने का विश्व रिकॉर्ड या कीर्तिमान स्थापित करने के लिए सम्पूर्ण देश मे 31 जनवरी से 7 फरवरी तक नियमित सूर्यनमस्कार लगाये जा रहे है नियमित सूर्य नमस्कार करने से शरीर को कई फायदे होते हैं। हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है शरीर में लचीलापन आता है। वजन नियमित रहता है हड्डियां मजबूत होती है माता बहनों के मासिक धर्म संबंधित समस्या दूर होती है शरीर में हार्मोन का संतुलन बना रहता है।
त्वचा में निखार आता है सूर्य नमस्कार नियमित करने से वात पित्त कफ जैसी समस्याएं शांत होती है। लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 करोड़ सूर्य नमस्कार को साकार करने के लक्ष्य को पूर्ण करने में लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी हर संभव प्रयास कर रही है लाडो चाहती है कि समाज के अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी इस राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपना योगदान दें। इसीलिए आज सूर्य नमस्कार की पूर्णाहुति के दिन पंचवटी स्थित झुग्गी झोपड़ी में लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की लाडो कनिष्का व्यास रिमझिम राठौड़ ने वहां जाकर के बच्चों को सूर्य नमस्कार करवाएं और उन्हें इस से होने वाले फायदे को बताया समाजसेवी स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर संतोष चंदेल भी इस कार्यक्रम मे सहयोगी रहे,लाडो की गंगा सुवालका, मनीषा लोहार, किरण चौहान,पायल राठौड़,साक्षी राजपूत, भावना,संतोष राजपूत, गौरणवी, रिद्धिमा, सहित अनेक लाडो ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।