जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आमेर क्षेत्र के गाँव लखेर के युवा कवि और लेखक प्रकाश प्रियम को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर द्वारा 12000/- रुपए की राशि उनकी क़िताब 'ख़्वाबों में वो' ग़ज़ल संग्रह के लिए स्वीकृत की है। जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। राजस्थान साहित्य अकादमी इस तरह की राशि हर साल चुनिंदा चयनित कृतियों को ही प्रदान करती है।
प्रकाश प्रियम ने 'ख़्वाबों में वो' क़िताब में अपने आस-पास के परिवेश, संस्कृति और समसामयिक विषयों को बेहद गंभीरता से उजागर किया है।