देश की बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही : पारीक

दरबार विद्यालय में साईकिल वितरण समारोह

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) सांभरलेक में राज्य सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय के सत्र 2020-21 में कक्षा 9 में अध्ययनरत 11 एवं 2021-22 में कक्षा 9 में अध्ययनरत 15 बालिकाएं कुल 26 बालिकाओं को नगर पालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष  सी पी व्यास, एडवोकेट चन्द्र प्रकाश पारीक एवं प्रधानाचार्य टीकम चंद मालाकार के द्वारा साइकिल वितरित की गई। 

इस मौके पर एडवोकेट पारीक ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे देश की महिलाओं ने हर क्षेत्र में नाम रोशन किया है, मैं चाहता हूं कि न्याय क्षेत्र में भी बालिकाओं को और अधिक आगे आने जाने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि विधिक जानकारी प्राप्त करके हम हमारे अधिकारों को सुरक्षित कर सकते है। इस अवसर चेयरमैन जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा अर्जन करके ही हम समाज का नाम रोशन कर सकते है, इसलिये पढाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत हे। 

सीपी व्यास ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, बालिकाओं को स्कूल आने जाने के लिये साइकिल मिलने से उनके समय की भी बचत होगी। साइकिल प्राप्त करने के बाद छात्राओं के चेहरे पर खुशी का भाव था एवं सभी छात्राओं ने अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी  रखने एवं भविष्य में अपने परिक्षेत्र की  स्कूल ना जाने वाली बालिकाओं को भी विद्यालय अध्ययन हेतु जाने के लिए प्रेरित करने का प्रण लिया, साथ ही विद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षकों ने उन बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दी।