महात्मा गांधी चिकित्सालय कोे रूम हीटर भेंट किये

www.daylife.page

भीलवाड़ा। महावीर मीरा इंटरनेशनल की और से चिकित्सालय में भर्ती बच्चो के लियेरूम हीटर भेंट किये गये। इस दौरान चेयर पर्सन चंद्रा रांका, स्नेहलता धारीवाल, निशा सोनी, मंजू पोखरना, अर्चना सोनी, पी.एम.ओ. डॉ. अरूण गौड़, मन्जु खटवड़, मंजू राठौड़, पुष्पा मेहता, सुधा बुलिया, सरोज दाधीच सहित मीरा सदस्याऐं उपस्थित थी।