बोन एंड ब्रेन फिजियोथैरेपी क्लिनिक के विशाल नि: शुल्क चिकित्सा शिविर से सैकड़ों लाभान्वित

www.daylife.page

जयपुर। बोन एंड ब्रेन फिजियोथैरेपी क्लिनिक, ई-49, साइंस पार्क के सामने, शास्त्री नगर में रविवार को विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ज्योति मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, सीकर रोड के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.पी. माहेश्वरी ने भी अपनी टीम सहित मरीजों को परामर्श दिया।     

बोन एंड ब्रेन फिजियोथैरेपी क्लिनिक के डॉ. जावेद अहमद ने बताया कि क्लिनिक परिसर में लगाए गए शिविर में सैकड़ों लोगों की 2000 रुपए शुल्क वाली जाँच (बोन डेन्सिटी BMD) मुफ्त में की गई। यह जाँच ज्योति मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, सीकर रोड की ओर से की गई। शिविर में अनेक असाध्य एवं पुराने दर्द से पीड़ित मरीज, लकवा, (पैरालिसिस एवं चेहरे का लकवा), कमर दर्द, सायटिका, स्लिपडिस्क, रीड हड्डी का टेढ़ापन, कंधे का दर्द (फ्रोजन शोल्डर), जोड़ों का दर्द, घुटने का दर्द, घुटने से आवाज़ का आना, घुटने में लचक और घुटना अटक जाना, दोनों घुटनों, कूल्हे का एक साथ जोड़ बदलना, लिगामेंट इंजरी, पार्किंसन बीमारी से पीड़ित एवं अन्य मरीजों को देखा और उन्हें सलाह दी गई। 

डॉ. जावेद अहमद ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण, लिगामेंट की चोट से जुड़े सवालों के जवाब एवं उपचार डॉ. जे.पी. माहेश्वरी द्वारा दिए गए एवं शिविर में आये मरीजों को जरूरत पड़ने पर ज्योति अस्पताल में नि: शुल्क सीटी स्केन/एमआरआई (स्क्रीनिंग सुविधा भी दी जाएगी।        

फिजियो एवं चिकित्सा शिविर में महिलाओं, पुरुषों एवं युवा मरीजों ने काफी दिलचस्पी दिखाई, कई मरीज अपने एक्सरे, एमआरआई एवं पुराने दुःख-दर्द के विभिन्न डॉ. के पर्चे लेकर शिविर में पहुंचे। ऐसे रोगियों को भी डॉ. जावेद ने उचित सलाह देकर उन्हें बीमारी से सम्बंधित परामर्श देकर लाभान्वित किया। 

बोन एंड ब्रेन फिजियोथैरेपी क्लिनिक के डॉ. जावेद ने बताया कि हमारा मक़सद मरीजों, लोगों में फिजियोथेरैपी क्लिनिकल चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार कर रोगियों को लाभान्वित करना है। फिजियोथेरैपी क्लिनिक पर हम विभिन्न बीमारी के मरीजों का इलाज प्रभावी ढंग से करते रहे हैं, जिनके परिणाम बेहतर रहे हैं और मरीजों का हमारे प्रति विश्वास बना है। नि: शुल्क चिकित्सा शिविर हम समय-समय पर लगाते रहते हैं जिसके माध्यम से हमारे सहयोगी डॉक्टर्स अपना समय, उपकरण एवं सलाह देते रहे हैं मैं उन सभी का आभारी हूँ। डॉ. जावेद ने आज के सफल शिविर में सहयोग एवं परामर्श के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.पी. माहेश्वरी, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनुज माथुर, फिजियो डॉ. शबाना भाटी, ज्योति हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी राहिल बैग का आभार व्यक्त किया।