सेवा कार्य कर कार्यकर्ताओं ने मनाया राज्यवर्धन राठौड़ का जन्मदिन

लोकसभा क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, खेल-कूद प्रतियोगिताएं, वस्त्र-फल वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन 


शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार को अपने लोकप्रिय सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का जन्मदिन सामाजिक सरोकार के रूप में सादगी से मनाया। लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं, पूर्व सैनिकों, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित अनेक संगठनों नें इस अवसर पर गरीबों, अनाथ बच्चों, मरीजों एवं विद्यार्थियों में फल, मिठाई, कपड़े एवं अन्य सामग्री वितरित की साथ ही विभिन्न स्थानों पर गौशाला में चारा वितरण किया। विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं मंदिरों में पूजा-अर्जना सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजना हुआ। इस दौरान कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ केक काटकर अपने सांसद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण को देखते हुए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा लोकसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर पहुंचाए गए।इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा आज जन्मदिन के अवसर पर मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद और बधाईयां प्राप्त हुई, तथा कार्यकर्ताओं व आमजन का स्नेह मिला है इसके लिए सभी का सहृय आभार। आपके इस अटूट स्नेह और स्थाई प्रेम से मुझे सम्बल व ऊर्जा मिलती है। मां स्वरूप भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मुझे जयपुर ग्रामीण परिवार के सुख दुःख का भागीदार बनने का अवसर प्रदान किया। मेरा विश्वास है कि आप सभी लोगों का सहयोग, प्रेम और समर्थन निरंतर मिलता रहेगा। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा हम जब किसी अच्छे काम के लिए निकलते है तो उसके लिए अकेले व्यक्ति के समर्पण से कुछ नहीं होता पूरे परिवार को ही समर्पित होना पड़ता है। हमारे प्रधानमंत्री जी भी एक अच्छे काम के लिए समर्पित भाव से निकले है तो हम सभी को एक परिवार की तरह उनके साथ समर्पित होकर देश को एकता के सूत्र में बांधकर एक नये भारत का निर्माण करना है।