भीलवाड़ा। गजेन्द्र प्रजापत को रोलर नेटेड बॉल का भीलवाड़ा सचिव बनाया गया है। यह जानकारी रोलर नेटेड बॉल फैडरेशन के राजस्थान सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने देते हुए बताया कि गजेन्द्र प्रजापत ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी है। उनके नेतृत्व में भीलवाड़ा में रोलर नेटेड बॉल नहीं ऊँचाई को छुएगा। प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ का अनुसार 25 से 27 फरवरी तक गोवा में रोलर नेटेड बॉल की पांचवी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है जिसमें राजस्थान की टीम भी हिस्सा लेगी और बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
गजेन्द्र रोलर नेटेड बॉल भीलवाड़ा के सचिव बने
www.daylife.page