www.daylife.page
भीलवाड़ा। जूना गुलाबपुरा आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 33 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत सरोज कंवर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में वार्डवासी भावूक हो गये। सभी ने सहायिका द्वारा किये गये कार्यो पर संतोष जताया। इस अवसर पर पार्षद रीना कंवर, महिला बाल विकास विभाग से सुपरवायजर भंवर कंवर,कौशल्या कंवर,श्रीमती चेना सोनवाल,आशा गर्ग,रंजना व्यास, संतोष कँवर,कैलाश कँवर, सीमा चौहान, शिमला शर्मा, रेखा सोलंकी,उर्मिला शर्मा, ललिता पारीक, रिना चौधरी एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।