दिव्यांगों को बांटे गर्म वस्त्र

www.daylife.page

भीलवाड़ा। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा हेलन केलर विकलांग सेवा संस्थान महिला आश्रम मालीखेड़ा मैं काम करने वाले दिव्यांगों को गर्म वस्त्र,जॉकेट,स्वेटर,कम्बल मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गये। 

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल,निशा जैन,चँदा मलेंडिया,ललिता शर्मा, इंदु बंसल,पूजा डाड,विनीता तोषनीवाल,दीपा सोनी सहित कई महिलाए उपस्थित थी।