जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच, मेहनत और अनुशासन का होना आवश्यक
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड ने आज झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वयं के प्रयासों से तैयार तीन मल्टी जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा जब खेलों में राजनीति आती है तो बड़ा दुःख होता है प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं और खेलों के विकास में रोड़ा है। हमने युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य और उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लोकसभा क्षेत्र में 9 करोड़ की लागत से 3 इंडोर स्टेडियम और 12 करोड़ की लागत से 17 मिनी स्टेडियमों का निर्माण करवाया लेकिन इंडौर स्टेडियमों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा ताला लगाया हुआ है जिससे युवाओं में निराशा है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी फिटनेस के लिए हमारे प्रेरणास्त्रोत है। मैंने जीवन में इतनी मेहनत करने वाला व्यक्ति आज तक नहीं देखा वे कोई छुट्टी नहीं करते और हमेशा काम करते रहते है। मोदी जी का कहना है जो खेलेगा वो खिलेगा इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने खेलों के क्षेत्र में अनेक कार्य करते हुए खेलो इंडिया और फिट इंडिया मुवमेंट जैसे कार्यक्रमों की शुरूआत की है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जीवन में खेलों का अत्यधिक महत्व है इससे शारीरिक ही नहीं बल्की मानसिक विकास भी होता है। सभी को जीवन में कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए।
खेलों का जीवन सबसे स्वच्छ होता है क्योंकी जब खिलाड़ी खेल के मैदान में पहुंचता है तो वह जाति, उंच-नीच सहित समाज के सारे बंधन तोड़ देता है। खिलाड़ी स्वयं से उपर अपनी टीम के बारे में सोचता है जिससे उसमें टीम भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मस सोच, मेहनत और अनुशासन का होना बइुत आवश्यक है। गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी 17 मिनी स्टेडियम स्थानीय अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करवाए हैं। इनमें रेसिंग ट्रेक, फुटबॉल मैदान, क्रिकेट पिच, वॉलीबाल कोर्ट, खो-खो कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, ज़िक जै़क ट्रेक जैसी विभिन्न सुविधाएं हैं, रात्रि के समय खेलने के लिए हाई मास्ट लाईट की भी व्यवस्था करवाई गई हैं।
खिलाड़ियों एवं दर्शकों के बैठने के लिए स्टैण्ड्स बनाए गये हैं, साथ ही खिलाड़ियों के लिए चैंजिंग रूम, शौचालय, स्टेज आदि सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा कर्नल राज्यवर्धन द्वारा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं वार्डों में 46 ओपन जिम का भी निर्माण करवाया गया हैं जिसमें आम व्यक्ति, महिला, बुजुर्ग, बच्चें आदि व्यायाम कर अपनी सेहत को बेहतर बना सकें। कार्यों की योजना से लेकर निर्माण स्थानीय जनता ने अपनी देख-रेख में पूरा करवाया साथ ही इसके संचालन में भी क्षेत्रीय जनता का पूर्ण योगदान रहेगा। कर्नल राज्यवर्धन ने आज झोटवाड़ा विधानसभा स्थित यूनिवर्स पब्लिक स्कूल, महादेव कबड्डी क्लब और जीनियस ऐकेडमी सी.सै. स्कूल में मल्टी जिम का उद्घाटन किया।