इंस्पायर अवार्ड में चयन पर छात्रा का अभिनन्दन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय कटला बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा निकिता कुमावत का  इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रतियोगिता 2021 में चयन होने पर प्रधानाचार्या उर्मिला वर्मा एवं समस्त स्टाफ द्वारा अभिनंदन कर छात्रा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस पुरस्कार के तहत छात्रा को ₹दस हजार रूपये नगद एवं प्रमाण पत्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्राप्त हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है एवं वैज्ञानिक प्रतिभा को निखार कर आगे लाया जाता है तथा जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर प्रदर्शनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने का भी अवसर प्राप्त होगा।  राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति पुरस्कृत करेंगे। बताया गया कि विद्यालय की विज्ञान विषय की वरिष्ठ अध्यापिका गीता जाखड़ के निर्देशन में छात्रा ने मॉडल का निर्माण किया। अवार्ड में चयन होने पर विद्यालय परिवार एवं छात्रा के परिजनों में उत्साह है।