www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया, जिसमें कोविड स्वास्थ्य सहायकों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मांगों के बारे से अवगत करवाया गया। प्रदेश भर के कॉविड स्वास्थ्य सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम करीब 20 से 25000 पत्र लिखकर अवगत करवाया गया।
राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा ने बताया कि सरकार से पोस्टकार्ड के माध्यम से इन मांगों के बारे में अवगत करवाया गया, हाल ही में संविदा कर्मियों को केडर बनाकर नियमित कर रही है उसी प्रकार पिछले 1 साल से कार्यरत संविदा कोविड स्वास्थ्य सहायक को भी संविदा कैडर में शामिल करके नियमित किया जाए, अन्य राज्यों की तर्ज पर और सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सैलरी 7900 से बढ़ाकर 26500 किया जाए, पदनाम परिवर्तन करके स्टाफ नर्स ग्रेड 2 किया जाए।
इस मांग को लेकर पूरे प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर पोस्ट कार्ड के माध्यम से अवगत करवाया गया। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा ने बताया कि इन मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लेने पर आने वाले विधानसभा सत्र के अंदर कॉविड स्वास्थ्य सहायक कार्य बहिष्कार करके विधानसभा घेराव करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी।