'थूक लगाकर कोरोना बांटते गृहमंत्री', संजय सिंह ने अमित शाह पर कसा तंज

www.daylife.page

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में पश्चिमी यूपी में वोटरों को साधने के लिए गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतर गए हैं। चुनाव से ठीक पहले कई समुदाय समेत जाट नेताओं से मुलाकात, डोर टू डोर कैंपेन और पश्चिमी यूपी के कई जिलों का दौरा भी खुद अमित शाह कर रहे हैं। अब उनके डोर-टू-डोर कैंपेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो गौतमबुद्ध नगर के दादरी का है, जहां अमित शाह वोट मांगने के लिए पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं के साथ कैंपेन करते हुए पर्चा बांट रहे थे। कोरोना वायरस की वजह से जहां रैलियों-सभाओं का आयोजन नहीं किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अमित शाह के वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एप पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि थूक लगाकर कोरोना बाँटते गृहमंत्री।

बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के कैराना सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। पश्चिमी यूपी में पलायन के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहे इस शहर में अमित शाह ने डोर-टू-डोर प्रचार किया था। उन्होंने लोगों को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील से जुड़े पर्चे बांटे और सबका अभिवादन भी किया था। हालांकि इस दौरान अमित शाह ने मास्क नहीं लगा रखा था औऱ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर चुनाव आयोग के नियम-कायदों की धज्जियां भी उड़ती दिखाई दीं थीं।

गौरतलब है कि पिछली बार यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिमी यूपी में शानदार जीत हासिल की थी। पार्टी को यहां ज्यादातर सीटों पर कामयाबी मिली थी, लेकिन किसान आंदोलन को लेकर पार्टी इस बार घर-घर मतदाताओं का दिल जीतने में पूरी ताकत झोंक रही है। अमित शाह के जमीनी प्रचार में उतरने को कार्यकर्ताओं में जोश भरने की ही रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। (PR)