ज्योति प्रहलादका रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर मनोनीत

www.daylife.page

भीलवाड़ा। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3054 जोन - 23 के वर्ष 2022 - 23 के असिस्टेंट गवर्नर पद पर रोटरी क्लब भीलवाड़ा सोलियटर की पूर्व अध्यक्ष  ज्योति प्रहलादका को नियुक्त किया गया है। रोटरी क्लब भीलवाड़ा सोलियटर की अध्यक्ष उमा पटोदीया ने बताया कि रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3054 के गवर्नर  बंलवत सिंह चिराणा ने अपने नए सत्र वष 2022 -23 की डिस्ट्रिक्ट टीम गठित की है, जिसमे रोटरी   क्लब भीलवाड़ा सोलियटर की रोटेरीयन  ज्योति प्रहलादका को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए असिस्टेंट गवर्नर पद पर मनोनीत किया है।