जिंदल के खिलाफ लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओ ने दिया ज्ञापन


www.daylife.page

भीलवाड़ा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भीलवाड़ा के बैनर तले कार्यकर्ताओ ने जिंदल शाॅ द्वारा महुआ खुर्द व चमनपुरा पंचायत मे की जा रही अवैध ब्लास्टिंग को रूकवाने एवं ब्लास्टिंग से मकानो में आई दरारों के मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी के पदाधिकारी महावीर चैधरी ने बताया कि ब्लास्टिंग से अब तक कई मवेशीयो की मौत हो चुकी है। जिनका मुआवता तक गरीब व्यक्तियो को नही मिला है।  

ज्ञापन देने वालो मे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवीलाल, छोटू बङला, बद्री लाल, नारायण कुमावत, अंबालाल जाट, भगवतीलाल, अमरचंद गुर्जर, राजू जाट, राजेन्द्र, किशन जाट, माधव, सत्यनारायण गुर्जर, महेंद्र जाट, जमनालाल खटीक, नंदलाल खटीक, चान्दमल जाट, अर्जुन दूढिया, केशर जाट सहित सैकड़ों ग्रामीण व रालोपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।