जिला स्तरीय एस्केड अवेयरनेस शिविर आयोजित


www.daylife.page

भीलवाड़ा। पशु पालन विभाग द्वारा जिला स्तरीय एस्केड अवेयरनेस शिविर सुवाणा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र अगरपुरा में आयोजित किया गया। जिसमें आठ ग्राम पंचायतों के 75 से अधिक पशुपालकों ने भाग लिया। संयुक्त निदेशक पशुपालन प्रमोद कुमार पंचोली, डाॅ तरूण गौड़, डाॅ. कमलेश जीनगर, डाॅ. राधेश्याम तेली एवं डॉ. राजेंद्र पारडे ने पशुओं के टीकाकरण, बांझपन, टेग, एवं होने वाली विभिन्न बीमारियों की जानकारिया दी। 

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य नेहपाल सिंह, गौशाला अध्यक्ष रणजीत सिंह , पूर्व सरपंच जीवराज जाट, कोदूकोटा उपसरपंच लादु लाल, किशन लाल, अजय कुमार, दशरथ लाल, लादू  सिंह , माधवलाल सहित कई पशुपालक उपस्थित थें। संचालन उप निदेशक डॉ. बिलाल अहमद द्वारा किया गया।