छड़ी मुबारक हर कौम और समाज के लिए अमन, शांति और प्रेम का संदेश

www.daylife.page

जयपुर। दरगाह  हज़रत मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब रह ख्वाजा साहब के 810वे  उर्स के अवसर पर छड़ी वालों का मोईन मियां ज़ियाई द्वारा स्वागत किया गया। ख्वाजा साहब की छड़ी अजमेर दरगाह उर्स का ऐलान है जो छड़ी मुबारक की शकल में सदियों से सूफी परंपरा अनुसार पूरे भारत वर्ष से दिल्ली के रास्ते दरगाह मौलाना जियाउद्दीन साहब जयपुर आता है। यह छड़ी मुबारक हर दौर में हर कौम और समाज के लिए अमन, शांति और प्रेम का संदेश है जो हर एक को मोहोब्बत और भक्ति का रास्ता दिखाता है। इस अवसर पर दरगाह पर पूर्व पार्षद जाकिर खान आसिफ खान मिर्जा सनाववर बैग इकरामुद्दीन मुल्तानी इमरान चौहान जमील खान पार्षद शाहिद खान मंसूरी अज्जू भाई साबिर कुरेशी और इकबाल भाई बी अन्य ने शिरकत कर दरगाह पर दुआएं मांगी।