गणतंत्र दिवस गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने मनाया
ग्वालियर। गणतंत्र दिवस का आयोजन डॉ. अम्बेडकर पार्क, शील नगर, बहोड़ापुर, ग्वालियर में गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने आयोजित किया। जिसकी थीम मेरी शान, भारत का संविधान रखी गई। यह कार्यक्रम नगर निरीक्षक पुलिस बहोड़ापुर, थाना अमर सिंह सिकरवार के आतिथित्य में ध्वजारोहण रोहण कर किया गया।
सिकरवार ने अपने संबोधन मे कहा कि मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अच्छा ओर बेहतर कार्यक्रम सभी जुलकर करते रहेंगे। श्रीमती सुनीता गौतम ने कहा कि इसमें सभी की एकता देखने को मिली। सभ्यता व संविधान में यही कहता है। डॉ. प्रवीण गौतम ने कहा अनेकता में एकता भारत की विशेषता है। किसी का मन दुखी है तो उसको समझे। भारत के निर्माण मैं सभी को साथ लेकर चलें। डॉ. अम्बेकडकर किसी एक के नहीं सभी के है। श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष, गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ग्वालियर ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज भारत का संविधान लागू हुए 72 वर्ष हो गए। हम भारत के लोग विश्व के सर्वश्रेष्ठ अपने संविधान का 73वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। हमारा संविधान ही दुनिया के सभी लोकतांत्रिक देशों का मार्गदर्शन कर रहा है। पूरा विश्व, भारत को और भारत के नागरिकों को इसी संविधान के कारण सम्मान देता है। भारत का संविधान, भारत के प्रत्येक नागरिक की शान है।
प्रमुख उपस्थित गण-डॉ. प्रवीण गौतम,निर्मला पारस, जहाँआरा कु. अवनी गौतम, कु. अनुष्का गौतम, जी,एस एस बरेलिया जी, जगदीश मौर्य, रीना शाक्य, मान सिंह पंडोरिया, अमर सिंह बंसल,गया लाल आर्य, गीता टेगोर, विवेक आर्य, राकेश कोतवाल, पवन, राजेश राजोरिया,सुनील बरेलिया, ज्योति गौतम, रामनाथ मास्टर, निर्मला पारस, सीमा पंडोरिया, रेखा आर्य, पार्वती बंसल, कान्ता राजोरिया, काजल कदम, ज्योति गौतम, मानसिंह पांडोरिया आदि उपस्थित हुए।