लगाम कसने के लिये सांभर पुलिस उपाधीक्षक से गुहार
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। यहां देवयानी तीर्थ स्थल पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिये मंदिर के पुजारियों की ओर से संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त एक शिकायत सांभर पुलिस अधीक्षक को लिखकर दी गयी है। बताया गया है कि तीर्थ स्थल पर अक्सर असामाजिक तत्वों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन कर इसकी पवित्रता को दाग लगाने का कुत्सित प्रयास लगातार किया जा रहा है। अनेक दफा दारू के नशे में धुत्त होकर अनियंत्रित तरीके से बाईक चलाते रहते है, जिससे पुजारी परिवार के सदस्यों व आने वाले श्रद्धालुओं को दुर्घटना का भय बना रहता है। ऐसे युवाओं को जब टोका जाता है तो वे दादागिरी पर उतर जाते हैं और अपमानजनक टिप्पणी करने से भी नहीं चूकते है, गालियां देते है, विरोध करने पर देख लेने की धमकी भी देते हैं।
गिरधर गोपाल मंदिर के पुजारी सर्वेश शुक्ला व एडवोकेटे योगेश शुक्ला ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे दो लड़के बिना नंबर की मोटर साईकिल को स्पीड से चलाकर आये, उनकी हरकतों से साफ पता चल रहा था कि वे नशे में धुत थे, उन्होंने अपनी गाड़ी को स्पीड ब्रेकर के पास फिल्मी स्टाइल में उछाली, जिससे एक्सीडेण्ट होते होते बच गया। गंगा माता मंदिर के पुजारी िदनेश शर्मा ने बताया कि जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो उससे हाथापाई करने पर उतारू हो गये तथा चिल्लाने लगे की रोड तुम्हारे बाप की है क्या। झगड़ा फसाद होते देख जब वहां पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी तो वहां से मौका पाकर भाग छूटे।
बता दें कि विगत दिनों दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशन कर अकबर के शीशमहल में मिली शराब की बोतलें व वहां पर फैलायी गयी गंदगी के मामले को प्रमुखता से सबके सामने लाया गया था, लेकिन इस दिशा में अभी तक असामाजिक तत्वों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे पुजारियों में कभी भी कोई घटना कारित हो सकने का अंदरूनी भय बना हुआ है। बड़ के बालाजी मंदिर के पुजारी विकास शर्मा ने बताया कि यहां पर पर्यटन विभाग की ओर से अनेक काम करवाये गये है, लेकिन कुछ स्थल सूने पड़े हुये है और इसी का फायदा उठाकर बदमाश किस्म के लोग यहां पर आकर इस प्रकार की हरकतें करते हैँ। हमारी ओर से पहले भी तीर्थ स्थल को ध्यान में रखते हुये यहां पर समय समय पर पुलिस की गश्त बढाये जाने के लिये आग्रह किया गया था।