गुमशुदा महिला की तलाश में जुटी पुलिस

गुमशुदा महिला

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां पुराना किला निवासी विवाहिता चंदादेवी गुर्जर पत्नी राकेश वीर गुर्जर की तलाश में स्थानीय पुलिस विगत 12 रोज से तलाश करने में सरगर्मी से जुटी हुयी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सांभर थाने के हैड कांस्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि उक्त महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट 2 जनवरी को करायी गयी है। वह 24 दिसम्बर से ही लापता है। गुमशुदा महिला की उम्र 26 साल तथा रंग गेहूंआ है, जिसका कद पांच फुट का है।