एलएलबी प्रथम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाएँ ऑफलाईन जांचने की मांग

www.daylife.page

भीलवाड़ा। सर्व छात्रशक्ति लॉ कॉलेज भीलवाड़ा के बेनर तले डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा एल.एल.बी. प्रथम वर्ष की उत्तर पुस्तिका की जाँच ऑफलाईन करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि ऑनलाइन तरीके से जांच में छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार अंक नहीं मिलते है। जिसके कारण अधिकतर विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए। ज्ञापन देने वालों में विकास प्रजापत, किरण सालवी, पप्पू बैरवा, यश चतुर्वेदी, सावन दिया, रामेश्वर दशलानिया, हरीश सोनी, मुकेश, संजय, दुर्गेश, कैलाश गाडरी, श्यामलाल, बद्रीलाल समेत कई छात्र मौजूद थे।