स्वच्छता मिशन अभियान के तहत पद्मनी क्लब को किया सम्मानित

www.daylife.page

भीलवाड़ा। नगर परिषद के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत अच्छे कार्य करने के उपलक्ष में पद्मनी क्लब भीलवाड़ा को नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता अखेराम बडोदिया एवं  पुष्पेन्द्र बैरागी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब संरक्षिका मधु जाजू, अध्यक्षा कनकावती चंडालिया,स्नेहलता धारीवाल, आदि सदस्या उपस्थित थी।