नई दिल्ली। ड्रामा, ह्यूमर और इमोशंस; यह सभी मस्ती से भरपूर हल्के-फुल्के अंदाज वाले फैमिली ड्रामा गुप्ता निवास की 8 एपिसोड वाली सीरीज में परफेक्ट तरीके से बुने गये हैं। भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक वाचो की पेशकश ‘गुप्ता निवास’ में इलाहाबाद के एक मध्यम-वर्गीय परिवार के सात सदस्यों की कहानी दिखाई गई है, जो कोई काम नहीं करते हैं। उनकी जिन्दगी की उलझनें और रोजाना की परेशानियों से उनका सामना देखने लायक है। यह सीरीज हिन्दी में स्ट्रीम हो रही है और इसे देखकर दर्शक निश्चित रूप से कई तरह की भावनाओं का अहसास करेंगे।
इसके लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए, सुखप्रीत सिंह, कॉर्पोरेट हेड- मार्केटिंग, डिश टीवी एवं वाचो, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “गुप्ता निवास कोई एवरेज फैमिली ड्रामा नहीं है। इसकी स्टोइरीटेलिंग अपने दर्शकों के साथ एक अनोखा रिश्तान बनाती है और उन्हें खुशी, हंसी, दुख और आशा के सफर पर ले जाती है। हमें विश्वास है कि यह सीरीज वाचो के लिये नये रिकॉर्ड बनाने में हमारी मदद करेगी।”
इलाहाबाद की पृष्ठसभूमि पर आधारित, यह शो एक भारतीय मध्यम-वर्गीय परिवार की रोजमर्रा की जिन्दगी, उनकी समस्याएं दिखाता है और बताता है कि अपने मतभेदों के बावजूद वे कैसे एक-दूसरे का साथ देने के तरीके निकाल लेते हैं। गुप्ताि निवास के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्त व ने इसके किरदारों की हर बारीकी को खूबसूरती से जाहिर किया है, इसमें सभी के संघर्ष, सफर और रिजॉल्यूतशन पर रोशनी डाली गई है। यह वेब सीरीज क्रेस्केउन्डो म्यूजिक और वायरल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस से आई है। इसके बेहतरीन कलाकारों में मोहन कांत, सुधीर कुमार, मलिका आर. घई, आदित्य रघुवंशी, यशस्वी शिंदे, शीबा अजहर सम्राट, विकास कुमार और मोनिका चौधरी शामिल हैं।
वेब सीरीज ‘गुप्ता निवास’ के डायरेक्टहर मोहित श्रीवास्त व ने कहा, “गुप्ता निवास एक कम्लीट फैमिली एंटरटेनर है और दर्शकों को क्राइम, ऐक्शकन और अश्लीशल भाषा वाली सीरीज से राहत देती है। इस शो में ड्रामा, कॉमेडी, भावनाएं, गर्मजोशी और इमोशंस हैं। सभी एपिसोड्स में हर किरदार की अपनी परेशानियाँ और परिवार के दूसरे सदस्योंद के साथ उसके रिश्ते दिखाए गए हैं। दर्शक ‘गुप्ताि निवास’ के हर किरदार से खुद को जोड़ पाएंगे। वाचो का सपोर्ट और एक्स पोजर देखते हुए, हमें यकीन है कि देशभर में इस सीरीज का रिलीज कामयाब रहेगा।
वाचो सभी जोनर्स में देखने लायक कंटेन्ट का एक अनोखा संग्रह लेकर आता है और कई ओरिजिनल शोज की पेशकश करता है, जैसे जौनपुर, पापा का स्कूटटर, आघात, चीटर्स- द वेकेशन, सरहद, मिस्ट्री डैड, जालसाज़ी, इट्स माय प्लेज़र, 4 थीव्स , लव क्राइसिस, अर्द्धसत्यभ, छोरियाँ, रक्त चंदन जैसी वेब सीरीज। ओरिजिनल इंफ्लूएंसर शोज भी हैं, जैसे लुक आई कैन कुक और बिखरे हैं अल्फा ज़। वाचो अभी हिन्दीी, कन्नओड़ और तेलुगू क्षेत्रीय भाषाओं में 35 से ज्याेदा ओरिजिनल शोज, 150 से ज्याादा एक्स क्लूनसिव प्लेर और 100 से ज्या्दा लाइव चैनलों की पेशकश करता है, जो विभिन्न स्क्रीन्स (एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसेस, डिश एसएमआरटी डिवाइसेस, डी2एच मैजिक डिवाइसेस और फायर टीवी स्टिक) तथा www.WATCHO.com पर उपलब्धओ हैं।