जयपुर। मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में कांग्रेस की जनप्रिय नेत्री डॉ. अर्चना शर्मा द्वारा शुभ संदेश के साथ पतंग का विमोचन किया गया। इस अवसर पर पार्षद राजुला सिंह, पार्षद अभिषेक सैनी, वेद प्रकाश सिंह, हरीश भोजवानी नगर निगम थड़ी ठेला अध्यक्ष मोहिंदर सिंह सही अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
टीम डॉ. अर्चना शर्मा द्वारा मालवीय नगर विधानसभा में यह शुभ संदेश वाली 30,000 पतंग बांटने का लक्ष्य रखा गया है जो कि मकर संक्रांति तक वितरित करदी जाएगी।