नई दिल्ली। केशव प्रसाद मौर्या ने न्यूज़18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवानी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव (यूपी चुनाव 2022) को लेकर बीजेपी की रणनीति को लेकर खुलकर बात की।
उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने के बावजूद सियासी पारा चरम पर है। सत्ताधारी बीजेपी से लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी सपा, बसपा और कांग्रेस पूरी जोरशोर से विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव (यूपी असेम्बली चुनाव 2022) को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राज्य में सीएम योगी आदित्यनाथ के चहरे पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए एक बार फिर से बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया।
केशव प्रसाद मौर्या ने न्यूज़18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवानी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति को लेकर खुलकर बात की मौर्या ने इस दौरान कहा, मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) ने शानदार काम किया है मुझे पूरा विश्वास है कि यूपी में दोबारा कमल खिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों के बुआ बबुआ के कुशासन से आजादी मिली है वहीं योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने की सूरत में मौर्या के उप मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि में पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वो करेंगे, 2022 का छोड़कर 27 के बारे में सोचें अखिलेश मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव को 2022 के बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा, 2022 में ही उनको दिखाई देता रहा बदलाव, लेकिन दोबारा खिलेगा कमल। मैं कहता हूं कि 2022 के बारे में सोचना छोड़ दो, 27 के बारे में सोचो कि आपकी 47 से 48 सीटें हो जाएं।
किसी दागी को टिकट नहीं देगी भाजपा
यूपी की सियासत दागी नेताओं के सवाल पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मौर्या ने कहा कि गुंडे जेल के अंदर लड़े या जेल के बाहर से लड़े, उनका हारना तय है। मौर्या ने दावा किया, 'बीजेपी किसी बाहूबली को अपनी पार्टी हिस्सा नहीं बनने देगी, मेरी पार्टी से किसी भी बाहूबली को टिकट नहीं मिलेगा. हमारी पार्टी में शानदार कार्यकर्ता है. हमारी टीम शानदार हैं। आगामी चुनाव में उन्हें ही टिकट मिलेगा। वहीं डीपी यादव और धनंजय सिंह जैसे बाहुबलियों को टिकट मिलने के सवाल पर मौर्या ने साफ किया कि हमारी पार्टी से नहीं मिलेगा। वहीं सहयोगी पार्टी द्वारा दागियों को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि सहयोगी भी उन्हें टिकट देंगे। अगर हमारी सहयोगी पार्टी देगी तो उस परस्थिति में पार्टी इस पर विचार करेगी।