शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राजकीय शाकम्भर स्नातकाेत्तर महाविद्यालय की बालिकाओें ने 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है। बियानी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, कालवाड़ में आयोजित हुयी अंतरमहाविद्यालय क्रॉस कण्ट्री प्रतियोगिता में भाग लेकर महिला टीम की निर्मला कुमावत, अंजु चौधरी, गायत्री चौधरी, सोनू, मोनिका वर्मा व मंषा गुर्जर ने क्षेत्र का नाम रोशन किया, जबकि पुरूषों की 10 किलोमीटर दौड़ में इसी महाविद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र शुभम कटारिया का ऑल इण्डियाा अन्तरमहाविद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियाेगिता के लिये चयन होने पर महाविद्यालय प्रशासन की ओर से खुशी व्यक्त की गयी। इन सभी टीम का मार्गदर्शन कॉलेज के शारीरिक शिक्षक डॉ0 सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की ओर से बेहतर तरीके से किया गया। सभी विजेताओं की हौंसला हफजायी की गयी।