निर्वाण दिवस पर निःशुल्क पुस्तकालय की शुरुआत
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर। भारत के संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के 65 वें निर्वाण दिवस पर गोविंदपुरी मनोहरपुर में समस्त सुविधायुक्त सिद्धार्थ गौतम निःशुल्क पुस्तकालय की शुरुआत की गई।जिसमें डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नालन्दा फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन मोहनपुरिया ने की तथा समस्त ब्यौरा प्रस्तुत किया। कहा कि महापुरुषों के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए सब लोगों को आगे आना चाहिए। लोगों के सहयोग से मनोहरपुर में चौथी निःशुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत हुई है। ग्यारह हजार रुपये की दक्ष प्रकाशन की पुस्तकें लेखक धर्मेन्द्र यादव द्वारा भेंट की गई।

प्रिंसिपल लालचन्द बेनीवाल, रवि बेनीवाल बैंककर्मी, बजरंग बेनीवाल मास्टर, प्रवीण खजोतिया व दिनेश विनायक टेन्ट द्वारा दो-दो कुर्शी व एक-एक टेबल भेंट की। मुरारी असवाल, जगमाल असवाल, सुरेश असवाल व राजेन्द्र असवाल ने अपना दो मंजिला भवन निःशुल्क उपलब्ध करवाया।राजू बेनीवाल, महेन्द्र बेनीवाल, गुलशन बेनीवाल व कन्हैया लाल नायक ने दो-दो कुर्सी व एक-एक टेबिल पुस्तकालय को भेंट करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में रवि प्रकाश ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। एडवोकेट रशीद रंगरेज व मुराद खान ने पुस्तकालय को डॉ. अम्बेडकर व ज्योतिबा फुले के चित्र भेंट किया। ताराचन्द चौहान, दीपक नायक, लीलाराम मोहन असवाल व जगदीश बेनीवाल सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।