सभी फोटो : डे लाइफ के लिए अभिश्री गौतम द्वारा
www.daylife.page
जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर शील धाभाई द्वारा मानसरोवर वार्ड नंबर 70 में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। महापौर द्वारा दौरे के तहत दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया तथा मौके पर उनके चालान काटे गए। यह देखकर विजिलेंस की टीम को बुलाकर कार्रवाई की गई। जेसीबी दस्ते से अतिक्रमणों को हटाया गया।
कार्रवाही में ढाबा के बाहर, दुकानों के बाहर हो रहे अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया तथा आरएमएच लाइसेंस नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। सफाई समिति के चेयरमैन अभय पुरोहित, चेयरमैन गैराज समिति के विनोद और डीसी हेमाराम, लाइसेंस समिति के चेयरमैन रमेश सैनी आदि इस अवसर पर मौजूद थे।