आइस्पैल इंडिया की ओर से 'वीमेन्स बोडिज एज साइट आफ वाएलेंस एंड रिजिस्टेंस' विषय पर चर्चा

www.daylife.page

जयपुर। इंडियन सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर (आइस्पैल इंडिया) के मंच पर पैसठवें संडे साहित्यिक सत्संग में म्यूटीलेटेड बोडिज बट इनकरपटीबल सोल: वीमेन्स बोडिज एज साइट आफ वाएलेंस एंड रिजिस्टेंस विषय पर प्रोफेसर सुधि राजीव, डीन, इंटरनेशनल रिलेशन्स और प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, जयपुर ने अति सवेंदनशील चर्चा की। इसे वर्चुअल तरीके से जूम प्लेटफार्म पर चार बजे डाॅ. घनश्याम, फाउंडर और जनरल सैकट्ररी, आइस्पैल और प्रोफेसर ऑफ इंगलिश, डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन, रायपुर, छतीसगढ की मौजदूगी में शुरू किया गया। 

प्रोफेसर अनुपमा वोहरा, प्रेसिडेंट, आइस्पैल और प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, डी डी ई, जम्मू विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक इसे संचालित किया। डॉ. शालिनी यादव, प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, कॉम्प्यूकॉम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जयपुर ने सेशन चेयर किया और वेस्ट बंगाल के नरुला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से असिंटटेंट प्रोफेसर, शर्मिष्ठा बासू ने प्रोग्राम को संजीदगी से आगे बढाया। वाइस प्रेसिडेंट, आइस्पैल डाॅ. प्रशांता चक्रवर्ती ने रिसोर्स पर्सन डाॅ. सुधि राजीव को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रमोद ढींगले, आइटी कोर्डिनेटर, आइस्पैल इंडिया के विशेष सहयोग से प्रोग्राम का समापन किया गया।