भाजपा कार्यकर्ताओं के दम पर सीटें जीतेगी : सतीश पुनिया

www.daylife.page 

भीलवाड़ा ।  भाजपा जिला प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह सांगानेर स्थित कोठारी वाटिका में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, अध्यक्षता महामंत्री सुशील कटारा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा थें। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि कार्यकर्ता धरातल पर करेंगे तो 2023 मे पार्टी की जीत निश्चित है। उसे कोई नही रोक सकता है। 

समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, गोपाल खंडेलवाल, गोपी मीणा, दामोदर अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, जिला संयोजक आजाद शमा, शंकर गुर्जर, प्रशांत मेवाड़ा, कैलाश जीनगर, ललित अग्रवाल, मंजू पालीवाल, उम्मेद सिंह राठौड, राजकुमार आंचलिया, ओम शर्मा सहित अन्य उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया।