जाजु पोलो ने अपने नाम की केवालो ऐरिना पोलो टूर्नामेंट की ट्रॉफी

- विशाल सिंह के 7 गोल के बावजुद 3 गोल से हारी केवालो पोलो टीम

- जाजु पोलो और केवालो पोलो टीम के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

www.daylife.page

जयपुर। जयपुर में आयोजित केवालो ऐरिना पोलो टूर्नामेंट के अंतिम दिन जाजु पोलो और केवालो पोलो टीम के बीच कांटे की टक्कर हुई। आखिरकार जाजु पोलो ने 10 के मुकाबले 13 गोल कर  टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। रोमांच से भरे इस मैच की शुरूआत जयपुर के मीडिया दिग्गज जगदीश कातिल द्वारा बॉल रोलिंग से गई।। मैच में विजेता टीम की ओर से विश्वेंद्र राजावत ने 5 और सवाई सिंह ने 8 गोल  किये। सुरज जाजु  कोई भी गोल नहीं कर सके। केवालो पोलो टीम की ओर से विशाल सिंह ने 7,  आर्यन चौधरी ने 2 और श्रवण सिंह ने 1 गोल किये। मैच के अम्पायर महेन्द्र सिंह थे।

उल्लेखनीय है कि केवालो राइडिंग एवं पोलो क्लब की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित यह टूर्नामेंट 13 दिसम्बर से आयोजित किया जा रहा था। इसमें भाग लेने वाली पांच टीमों में केवालो पोलो, 18 पोलो, कृष्णा पॉलीवूड, जम्बो फाइनेंस और जाजु ग्रुप शामिल थी।