शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के दो एक दिवसीय शिविर सम्पन्न हुए। प्रथम एक दिवसीय शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देष्य विषय पर आयोजित किया गया एवं शिविर में महाविद्यालय कैम्पस का सौन्दर्यकरण का कार्य किया गया। द्वितीय एक दिवसीय शिविर शुक्रवार को आयोजित किया गया एवं “गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. महादेव ने गाँधीजी एक व्यक्ति नही बल्कि एक विचार है विषय पर प्रकाष डाला। प्राचार्य डॉ.जी.पी. दायमा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य ‘‘मै नही तुम’’ गॉधीजी के दर्षन पर आधारित है। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. संगीता रौतेला ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का विचार गॉधीजी की देन है एवं यही राष्ट्र सेवा का सच्चा माध्यम है। शिविरों मे बडी संख्या में स्वयंसेवको ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं एक दिवसीय शिविर के प्रभारी डॉ. बीना श र्मा ने सभी का धन्यवाद दिया एवं षिविरों की रूप रेखा प्रस्तुत की।