भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल मीरा की बोर्ड बैठक रीजन 3 क्षेत्रीय सचिव मंजू पोखरना के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें आगामी 2022 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई। इस बैठक में चेयरपर्सन चंद्रा रांका,सचिव निशा सोनी,बलवीर चैरडिया, शीला जैन, मंजू खटवड़, अर्चना सोनी, मंजू बाफना, विजया चैधरी, सुमन अग्रवाल, संतोष सिंघवी, लीला राठी, पुष्पा मेहता, विमला रांका, बसंता डांगी, रजनी जैन व उषा बियानी सहित अन्य सदस्याऐं उपस्थित थी।
महावीर इंटरनेशनल मीरा की बोर्ड बैठक आयोजित
www.daylife.page