लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार, आठ बाईक व मोबाइल बरामद

www.daylife.page

भीलवाड़ा। प्रताप नगर थाना पुलिस ने सीजीएसटी विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों को सरेआम लुटने की वारदात का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैै। उनके कब्जे से पुलिस ने आठ मोबाईल एवं चोरी की एक बाइक बरामद की है। बरामद माल की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार सीजीएसटी विभाग में कार्यरत पुर निवासी आयुषी मेहता को लूटने के आरोप में पुलिस ने घोसी मोहल्ला लेबर कॉलोनी निवासी नरेश नाथ उर्फ नन्नू नाथ पुत्र चेतन नाथ व विवेकानन्द नगर निवासी विरेन्द्र सिंह पुत्र रोशन सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये के कीमतन आठ मोबाईल एवं एक बाइक बरामद की। सभी मोबाइल एवं बाइक लूट की है। राजफाश करने वाली पुलिस टीम में सीआई राजेन्द्र गोदारा, हसंपाल सिंह, चंद्रभान, उमराव, असलम, महेन्द्र कुमार, नोरतमल व कुलदीप सिंह शामिल थे।