www.daylife.page
जयपुर। अग्र भागवत प्रचार प्रसार समिति द्वारा झटपट बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय अग्र भागवत का समापन दिवस पर आचार्य श्रीनर्मदा शंकर गुरुजी ने बताया की महालक्ष्मी द्वारा अग्रसेनजी को योग माया का वरदान स्वरूप आiशीर्वाद दिया और पुरुषार्थ के मार्ग पर चलने की सीख दी।
समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन डा. बनवारी लाल नाटिया ने बताया कि महा भारत के युद्ध की समाप्ति के बाद भगवान कृष्ण को अग्रसेन ही श्रेष्ठ नजर आने पर कल युग मे तुम पुरुषार्थ के रुप में पूजे जाओगे जयपुर की अग्रवाल समितियो के पदाधिकारियों ने भी कथा का रसपान किया।
राजस्थान प्रभारी राम बाबू आमेरिया, जिला संयोजक कुंज बिहारी लश्करी, नवल किशोर गुप्ता, जिला महिला संयोजक श्रीमती कुसुम गोविन्द अग्रवाल ने पधारे अतिथियों का स्वागत किया।
विशिष्ठ अतिथि सीता राम मंगला सरिया, दामोदर मोदी, सत्य नारायण ताड़ी महामंत्री अग्रवाल समाज समिति का टुप्पटा पहना कर स्वागत किया। मंच संचालक तीनों दिन राकेश गर्ग ने किया। प्रमोद गुप्ता, गिरिजा शंकर तुरकासवाल, कन्हैया लाल मित्तल, लक्ष्मी चन्द मित्तल, रमेश बंसल, अनिल, पिंकी सिघल ने आज कथा का रसपान किया। कथा के अन्त में समस्त यजमानों कार्यकर्ताओ का व्यास पीठ से सम्मान किया गया। कथा के समापन पर 450 महिला पुरुषो ने कथा श्रवण किया और प्रसादी गृहण की।