वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, कवि, कथाकार और अंतरराष्ट्रीयवक्ता ने रखे अपने विचार

www.daylife.page

जयपुर। डॉ. बजरंग सोनी के प्रथम काव्य संग्रह 'मन की टकसाल' का लोकार्पण समारोह चित्रकूट वैशाली नगर के चाणक्य रेस्टोरेंट में समस्त परिवार एवं मित्र संबंधियों की उपस्थिति में गरिमामई समारोह में संपन्न हुआ। शहर के साहित्य अनुरागी और सम्मानीय अतिथियों के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिन्दी एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवयित्री सुश्री नूतन गुप्ता और कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार एवं मीडिया विशेषज्ञ प्रबोध गोविल रहे। 

इस अवसर पर डॉ. बजरंग सोनी ने अपने मार्गदर्शक एवं गुरु अजमेर से विशेष रुप से पधारे सलीम शेरवानी का विशेष स्वागत किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रबोध ने डॉ. बजरंग सोनी के बहुआयामी व्यक्तित्व प्रकाश डाला और सराहना की। अपने उद्बोधन में नंद भारद्वाज जी ने कहा स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के नाते बजरंग के पास स्त्री संवेदना और भावनाओं की अनेक कहानियां है और इसका प्रभाव इनकी कविताओं में स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है। नूतन जी ने काव्य संग्रह में विषय की विविधता के लिए कवि को विशेष साधुवाद दिया। 

समारोह में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश महावीर शर्मा, पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश ताराचंद सोनी, जिला न्यायाधीश (पोक्सो) जयपुर श्रीमती तारा अग्रवाल भी उपस्थिति थे। इसके अलावा डॉ ज्योत्स्ना सिंह, डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता, डॉ दिनेश शर्मा डॉक्टर निर्मल जैन ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपने साथी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बजरंग सोनी को उनके इस काव्य संग्रह के लिए शुभकामनाएं दी।

साहित्य जगत की अनेक प्रतिभाएं इस अवसर पर मौजूद रहीं जिनमें वीना चौहान, आशा शर्मा, विनीता किरण, मीनाक्षी माथुर, अर्चना जैन, रत्ना शर्मा, नीलम सपना शर्मा, रेशमा खान ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी शिवानी ने किया। सरस्वती वंदना सुनीता बिश्नोलिया ने प्रस्तुत की और अंत में अतिथिगण को गुड़हल का औषधीय पौधा स्मृति चिन्ह स्वरूप प्रदान कर, एडवोकेट दिशा सोनी ने विधिवत आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।