जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कांग्रेस के एससी एसटी संगठनो के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कांग्रेस एससी एसटी संगठन के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में 12 दिसंबर को जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित होने वाली महंगाई के विरोध में महारैली को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के शासन में देशवासी काफी महंगाई का सामना कर रहे है। बढ़ती हुई महंगाई को लेकर जयपुर में महारैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने का आह्वान किया। इस दौरान उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बरगड, सावरमल बीवाल, भोलाराम धानका, रमेश नायक, सिंबू दयाल धोबी, लालचंद सिसोदिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बंधुओं को रैली में लेकर आवे। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर लोगों से संपर्क कर रैली में आने के लिए पीले चावल बांटे।
इस अवसर पर पवन कुमार नायक, मनीष कुमार गोदारा, मुकेश नैनावत, बंशीधर वर्मा, मनिंदर वर्मा, मदन लाल वाल्मीकि, सुंडाराम धानका, सहित कार्यकर्ताओं ने देवन, काट, लाखनी, लेट का बास, राजपुरा, बिदारा, खोरी, माधो का बास, लोबडास, शेरपुरा सहित नगर पालिका के वार्डो में जाकर पीले चावल बांटे। सभी कार्यकर्ताओं ने 12 दिसंबर सुबह 9 बजे से शाहपुरा से जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में कुच करेंगे।