ww.daylife.page
नई दिल्ली। यूनानी चिकित्सकों का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ऑफिस में अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी से राजस्थान के यूनानी चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल मिला और उनका अभिनंदन किया, चेयरमैन को फूल माला पहनाई गुलदस्ता भेंट किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस पर राजस्थान के यूनानी चिकित्सा को की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्ष 2013 के बाद यूनानी चिकित्सकों का एक भी चिकित्सक का पद राज्य सरकार द्वारा सृजित नहीं किया गया है। कोई भी सामान्य नियमित भर्ती पिछले 8 वर्षों में नहीं हुई है। कोरोना कॉल में यूनानी चिकित्सकों द्वारा उल्लेखनीय काम किया गया है। जिसमें कोरोना सेंपलिंग तथा कोरोना टीकाकरण प्रमुखता से किया जा रहा है। चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री तथा आयुष मंत्री को इस संबंध में अवगत करवाएं तथा अति शीघ्र नियमित भर्ती का 580 पदों पर विज्ञापन जारी करवाएं।