नगरपालिका ने 69-क के अन्तर्गत पट्टों का वितरण किया
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (निसं)। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पालिका प्रशासन की ओर से पात्र लोगों के आवास पर जाकर उन्हें 69-के अन्तर्गत पट्टे दिये तो उनके चेहरे प्रसन्नता से भर उठे। दिव्यांग एवं वृद्ध महिलाओं से अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा व चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ ने उनके घर पहुंचकर उनके आवास के पट्टे प्रदान किये तो पट्टाधारकों ने इसके लिये सरकार व पालिका प्रशासन का आभार जताया।
इसमें खास बात यह रही कि एक वृद्ध महिला के पट्टे का पंजीयन शुल्क चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ की ओर से तथा एक विकलांग पुरुष के पट्टे का पंजीयन शुल्क नगर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र चौधरी द्वारा दिया गया। इसी प्रकार सब रजिस्टार कार्यालय में पट्टा पंजीयन के दौरान एक पट्टा धारक के पंजीयन का भुगतान पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी की ओर से किया गया।
ईओ शिवराज कृष्णा ने बताया कि पालिका दफ्तर से पट्टा प्राप्त करने के लिये जितनी भी आपत्ति विज्ञप्तियां प्रकाशित करवायी गयी है, उनमें शेष रहे सभी की जांच कर पात्र लोगों को पट्टा जारी करने के लिये हमारी ओर से विधिवत कार्यवाही की जा रही है, किसी भी पात्र व्यक्ति को इस बारे में कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर सहायक अभियंता रवि कुमार कुमावत, अभियान के प्रभारी अधिकारी गोपाल सिंह पंवार, केशियर गणेश नारायण शर्मा, सफाईै निरीक्षक विनोद पारीक सहित अनेक स्टाफ की मौजूदगी रही।